लूट मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार, माल बरामद

0
634

देहरादून। हजारों की नगदी, मोबाइल व स्कूटी लूट मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने मात्र कुछ घंटो बाद ही तीन लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने लूटा गया सारा माल भी बरामद किया है।
एस.पी.सिटी सरिता डोभाल ने बताया कि 17 जुलाई को मनोज कुमार पुत्र दयाल सिंह निवासी सर्कुलर रोड डालनवाला द्वारा थाना क्लेमनटाउन में तहरीर देकर बताया गया कि उसकी कुछ लोगों से फेसबुक के माध्यम से दोस्ती हुई थी। जिन्हे मिलने वह गया तो उक्त लोगों द्वारा पीपलेश्वर मन्दिर स्थित जंगल में उसे चाकू दिखाकर 1500 रूपये, मोबाइल व उसकी एक्टिवा लूट ली गयी है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने लुटेरो की सुरागरसी शुरू की। जिस पर पुलिस को आज सुबह सूचना मिली कि उक्त लूट के आरोपी हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर देखे गये है। जिन्हे पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। जिनके कब्जे से पुलिस ने लूटा गया माल भी बरामद किया है। गिरफ्तार आरोपियों के नाम सूरज रावत, विनय कुमार व विकास कुमार बताये जा रहे है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here