राजपुर रोड स्थित दो स्पा सेंटर में पुलिस की छापेमारी 6 महिलाओं सहित 16 गिरफ्तार

0
2147

देहरादून। स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे देह व्यापार के अवैध कारोबार का खुलासा करते हुए एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल व पुलिस की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए 6 महिलाओं सहित 16 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।जानकारी के अनुसार पिछले कुछ समय से एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल को सूचनाएं प्राप्त हो रही थी कि राजपुर रोड स्थित कुछ स्पा सेंटरों में देह व्यापार के अवैध कारोबार को अंजाम दिया जा रहा है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल ने तत्काल उच्च अधिकारियों को मामले की जानकारी दी। अधिकारियों द्वारा एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल व पुलिस की एक संयुक्त टीम का गठन किया गया और मामले की जांच शुरू कर दी। जांच में जुटी संयुक्त टीम को देर शाम सूचना मिली की राजपुर रोड पर सिटी सेंटर कंपलेक्स स्थित वाइट लॉट्स स्पा और एंजल स्पा पर देह व्यापार का अवैध कारोबार किया जा रहा है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए संयुक्त टीम द्वारा दोनों स्पा सेंट्रो पर छापेमारी की गई। इस पर एंजल स्पा के तीन कमरों से 4 महिलाएं व 5 पुरुष आपत्तिजनक स्थिति में मिले और वाइट लोटस स्पा सेंटर से दो पुरुष और दो महिलाएं मिली। संयुक्त टीम को दोनों स्पा सेंटरों से भारी मात्रा में आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद हुई। पूछताछ में महिलाओं द्वारा बताया गया कि वह सभी स्पा स्वामी राजा कुरैशी व उसकी पत्नी फरहा कुरेशी तथा उमेर राही के कहने पर यह अनैतिक कारोबार किया करती हैं। संयुक्त टीम द्वारा स्पा सेंटर के मालिकों व एक कर्मचारी सहित 16 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिनके पास से संयुक्त टीम द्वारा 59700 की नगदी अट्ठारह मोबाइल फोन व अन्य आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here