मुंबई। ‘बिग बास’ की ड्रामा क्वीन राखी सावंत अक्सर मीडिया से मुखातिब होते हुए मजेदार किस्सा सुनाती नजर आती हैं। हालांकि, इस बार राखी ने अपने बयान से सबको शाक कर दिया है। आइटम गर्ल हाल ही में पैपराजी से बात करते हुए एक शख्स के जरिए अपने घर का दरवाजा तोड़ने की वारदात सुनाती देखी गई हैं। राखी सावंत हमेशा की तरह इस बार भी मुंबई की सड़कों पर पैपराजी के जरिए स्पाट की गईं। जहां, राखी ने एक अंजान शख्स के जरिए अपने घर का दरवाजा तोड़े जाने की बात कही। साथ ही एक्ट्रेस ने कहा कि उन्होंने इस बात की शिकायत ओशिवारा पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई है। राखी सावंत ने पूरे किस्से को विस्तार से सुनाते हुए पैपराजी से कहा,एक शख्स उनकी बिल्डिंग के अंदर फैन बनकर घुसा और उनके घर का दरवाजा तोड़ दिया। इस हादसे के वक्त उनके घर में मेड अकेली थी, जिससे वह काफी घबरा गई।’ राखी सावंत के इस वीडियो को विरल भयानी ने अपने आफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। जिसे अबतक 15 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। वहीं, वीडियो में आइटम गर्ल आगे कहती हैं,मैं फिलहाल घटिया बिल्डिंग में रह रही हूं। अभी पुलिस स्टेशन में एक बंदे को जेल में डाल दिया। शख्स को इसलिए जेल में डाला गया है क्योंकि वो मेरे घर का दरवाजा तोड़कर अंदर घुसा। मैंने ओशिवारा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। हालांकि, जब वो घर में आया तो मैं बाहर थी। लेकिन घर में मौजूद मेरी मेड काफी डरी है, उसको चोट भी आई है। राखी सावंत को जहां एक तरफ उनके फैंस का सपोर्ट मिल रहा है, तो वहीं ट्रोलर्स उन्हें आड़े हाथों लेने लगे हैं। एक यूजर ने कमेंट कर लिखा है,झूठी, झूठ भी नहीं बना पा रही। दूसरे ने लिखा है,एक दिन सच में बिल्डिंग वाले आपको निकाल देंगे वहां से।