मुफ्त पेटोल के लिए भिड़े भाजपाई

0
822
distributed free petrol bottle for independence rally

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) विधायक संजय कुमार गुप्ता की उत्तर प्रदेश के कौशांबी में तिरंगा यात्रा में पेट्रोल से भरी बोतल लूटने के लिए भगदड़ मच गई। हालात इस कदर बेकाबू हुए कि बीजेपी कार्यकर्ता आपस में ही भिड़ गए और नौबत मारपीट तक पहुंच गई। मामला कोखराज थाना क्षेत्र के भरवारी स्थित किड्जी स्कूल कैम्पस का है। बताया जाता है कि तिरंगा यात्रा में भीड़ जुटाने के लिए बीजेपी विधायक संजय कुमार गुप्ता ने फ्री में पेट्रोल देने की घोषणा की थी। जब लोग अपने-अपने बाइको से तिरंगा यात्रा में शामिल होने के लिए पहुंचे तो जान हथेली पर रखकर पेट्रोल से भरी बोतल लूटते हुए नजर आए, जबकि हजारों की इस भीड़ में आग की इक छोटी सी चिंगारी भारी तबाही मचा सकती थी। हालात कुछ इस कदर बेकाबू हुए की बीजेपी कार्यकर्ता आपस में ही भिड़ गए और मारपीट पर उतारू हो गए। हालांकि, बीजेपी विधायक संजय कुमार गुप्ता के मुताबिक उनका यात्रा कार्यक्रम सफल रहा। पेट्रोल बांटे जाने और भगदड़ जैसे हालात होने के सवाल पर अपनी जिम्मेदारी का ठीकरा बीजेपी विधायक संजय कुमार गुप्ता ने विरोधी पार्टियों पर थोप दिया। अति उत्साहित विधायक यही नहीं रुके उन्होंने कहा विरोधी चिन्हित हो गए है, जल्द कार्रवाई कराएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here