हमारे संवाददाता हरिद्वार। मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के ब्रह्मपुरजटृ गांव में बच्चों के झगड़े के बाद दो पक्षों में विवाद हो गया। विवाद इतना तूल पकड़ा कि मौके पर ही लाठी—डंडे व धारदार हथियार चल गये। जिसके चलते एक गर्भवती महिला सहित लगभग एक दर्जन लोग घायल हुए हैं जिनमे सक दो की हालत को गंभीर देखते हुए उन्हे हायर सैन्टर ऐम्स रैफर किया गया है। मामले की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार बीती शाम ग्राम ब्रहा्रपुरजट्ट में एक घर के बाहर कुछ बच्चे खेल रहे थे तभी किसी बात को लेकर बच्चों में विवाद हो गया। बताया जा रहा है कि विवाद ने इतना तूल पकड़ा कि मामला बड़ों तक पहुंच गया जिसके चलते एक पक्ष की ओर से नरेंद्र पुत्र हरफूल, राजा पुत्र नरेंद्र, मोहित पुत्र रणतेज, जोगिंदर पुत्र हरफूल, बृजेश पुत्र सिमरता,कुलदीप पुत्र मुकेश, कुलबीर पुत्र सुनील जबकि दूसरे पक्ष के मोहर सिंह पुत्र ब्रह्म सिंह, इसम सिंह पुत्र मोहर सिंह, मांगी पत्नी इसम सिंह ,राहुल पुत्र मोहर सिंह,आदि के बीच जमकर लाठी डंडे और पथराव सहित धारदार हथियार चल गये। जिसमें एक गर्भवती महिला सहित कई लोग घायल हो गये। गांव में हुए इस बवाल के बाद मौके पर अफरा तफरी फैल गयी। मामले की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर सभी घायलों को रूड़कीं के सिविल होस्पिटल में भर्ती कराया गया है जहाँ से दो की हालत को गंभीर देखते हुए उन्हे हायर सैन्टर ऋषिकेश रैफर किया गया है। बहरहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।