पान सिंह ने किया हेमा का मर्डर

0
530

हल्द्वानी/देहरादून। लालकुआं क्षेत्रंार्तगत रविवार को एक होटल में हुई महिला की हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने मृतक महिला के मित्र को गिरफ्तार कर लिया है। हत्यारोपी व मृतक महिला पिछले कई सालों से एक दूसरे से परिचित थे, जबकि हत्या का कारण महिला का शादी के लिए दबाव बनाना बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार बीते रोज लालकुंआ थाना पुलिस को सूचना मिली कि क्षेत्र के एक होटल में एक महिला की हत्या कर दी गयी है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने पड़ताल शुरू की तो पता चला कि मृतक महिला पिछले दो दिनों से एक व्यक्ति के साथ होटल में रह रही थी। जिस पर पुलिस ने महिला के उक्त मित्र को दबोच लिया। पूछताछ के दौरान उसने जुर्म कबूल करते हुए अपना नाम पान सिंह अधिकारी निवासी अल्मोड़ा बताया। बताया कि आरोपी व बिन्दुखत्ता निवासी मृतक महिला हेमा पिछले दो दिनों से होटल में ठहरे थे। जहां शराब के नशे में दोनों के बीच विवाद हुआ इस दौरान पान सिंह को गुस्सा आ गया और महिला के पेट में लात मार दी जिसके बाद उसने महिला की गला दबाकर हत्या कर दी। बताया कि मृतका हेमा से उसकी काफी दिनों से दोस्ती थी जिस कारण वह उस पर शादी का दबाव बना रही थी। आरोपी ने कहा कि उसकी पत्नी पहले ही मर चुकी है जबकि उसके बच्चे भी हैं जिनकी शादियां हो चुकी है । समाज में बदनामी के चलते वह उससे शादी नहीं कर रहा था जिसके लिए हेमा उस पर बार—बार शादी के लिए दबाव डाल रही थी। जिसके चलते मजबूरन उसे महिला की हत्या करनी पड़ी। पुलिस के अनुसार वह लिव एण्ड रिलेशनशिप में रहते थे लेकिन पान सिंह शादी करने से कतराता था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here