हमारे संवाददाता चमोली। नाबालिग छात्राओं से आये दिन छेड़छाड़ करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
मामला कर्णप्रयाग कोतवाली क्षेत्र का है। मिली जानकारी के अनुसार बीती तीन नवम्बर को नाबालिग पीड़िता छात्रा द्वारा कोतवाली कर्णप्रयाग में तहरीर देकर बताया गया कि उसको तथा उसकी दो सहेलियों को एक व्यक्ति जिसका नाम आदिल है, के द्वारा काफी दिनों से ट्यूशन से घर आते जाते समय छेड़छाड़ कर परेशान किया जाता है। बताया कि तीन नवम्बर को भी आदिल के द्वारा इस हरकत को दोहराया गया है। पीड़िता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने तत्काल सम्बन्धित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी गयी। जिसे पुलिस ने बीती शाम मेन बाजार कर्णप्रयाग से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बताया जा रहा है कि आदिल पुत्र सईद अहमद बिजनौर का निवासी है जो इन दिनों अपर मार्केट कर्णप्रयाग में रहा करता है।