देश में कोरोना के 25 हजार से ज्यादा नए मामले आए , 389 लोगों ने तोड़ा दम

0
465

नई दिल्ली। देश में कोरोना के नए मामलों में गिरावट दर्ज की गई है। बीते 24 घंटे में 25 हजार नए मामले सामने आए हैं, जबकि 389 लोगों की मौत हो गई। वहीं 44 हजार से ज्यादा मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। काफी लंबे समय बाद स्वस्थ्य होने वाले मरीजों की संख्या बढ़ी है। वहीं, कोरोना के नए मामले कम आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, कोरोना की रफ्तार कम हो रही है। देश में अभी तक कोरोना के 3 करोड़ 24 लाख 49 हजार 306 मामले सामने आ चुके हैं। नमें 3 करोड़ 16 लाख 80 हजार 626 लोग रिकवरी कर चुके हैं। वहीं, भारत में फिलहाल 3 लाख 33 हजार 924 सक्रिय मामले हैं और देश में 4 लाख 34 हजार 756 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। बता दें कि 24 घंटे की अवधि में सक्रियकोरोना मामलों की कुल संख्या में 19,474 मामलों की कमी दर्ज की गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 59 दिनों से यह 3 फीसदी से नीचे ही बनी हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस वैक्सीन की 7,95,543 डोज लगाई गई है, जिसके बाद देश में कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 58 करोड़ 25 लाख 49 हजार 595 हो गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here