हमारे संवाददाता अल्मोड़ा। सड़क दुर्घटना में देर रात एक डम्पर के खाई में गिर जाने से डम्पर चालक गम्भीर रूप से घायल हो गया, जिसे पुलिस व एसडीआरएफ द्वारा अस्पताल पहुंचाया गया। जहंा चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया है।
जानकारी के अनुसार बीती रात थाना भतरोजखान पुलिस को सूचना मिली कि भिकियासैंण मोटर मार्ग मेंं ग्राम अदबुदा के पास एक डंपर गहरी खाई में गिर गया है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस, एसडीआरएफ व फायर सर्विस मय उपकरणों सहित मौके पर पहुंचीे। जहां देखा गया कि एक डंपर करीब 100 मीटर नीचे गहरी खाई में गिरा हुआ था। जिसके बाद रस्सों के सहारे टीम खाई में उतरी और राहत व बचाव कार्य शुरू किया। खाई से एक व्यक्ति गोविन्द सिंह पुत्र अमर सिंह, निवासी योलिधोनी, थाना लमगड़ा अल्मोड़ा को निकाला गया गया और तत्काल सरकारी अस्पताल भतरोंजखान लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि मृतक उस डंपर का चालक था। जिसकी सूचना पुलिस ने परिजनों देते हुए अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है।