देहरादून। सुबह सवेरे सड़क किनारे एक नवजात बच्ची के पड़े होने की सूचना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। मामले की जानकारी पुलिस को मिली तो उन्होने मौके पर पहुंच कर बच्ची को कब्जे में लेकर चिकित्सको की सुर्पुदगी में दे दिया।
जानकारी के अनुसार आज सुबह थाना रायवाला पुलिस को सूचना मिली कि नेपाली तिराहे के पास सडक किनारे किसी ने एक नवजात बच्ची को झाड़ियों में छोडा हुआ है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुच कर सड़क किनारे झाड़ियों से उक्त नवजात बच्ची को बरामद किया जो कि स्वस्थ है। नवजात बच्ची को अपनी सुपुर्दगी में लेकर पुलिसकर्मियों द्वारा उसे एसपीएस अस्पताल ऋषिकेश पहुंचाया गया। जहंा पुलिसकर्मियों द्वारा बच्ची कोे ड्यूटी पर तैनात डाक्टर की मौजूदगी मे नर्स हेमलता के सुपुर्द कर दाखिल किया गया है।