रूद्रप्रयाग/देहरादून। रूद्रप्रयाग के सिरोबगड़ क्षेत्र में एक ट्रक के खाई में गिर जाने से जहंा ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गयी वहीं दूसरा व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल हो गया है। जिसे एसडीआरएफ टीम द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचाया गया। जहंा उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है।
जानकारी के अनुसार एस.डी.आर.एफ पोस्ट रतूड़ा को जनपद नियंत्रण कक्ष रुद्रप्रयाग से सूचना मिली कि सिरोबगड़ में एक ट्रक रोड से नीचे गिर गया है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए एसडीआरएफ की रेस्कयू टीम तुरंत घटनास्थल के लिए रवाना हुई। घटनास्थल पर पहुंचने पर पता चला कि लगभग 200 मी गहरी खाई में ट्रक गिरा हुआ है और दुर्घटना में ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गयी है। जिसे एसडीआरएफ की टीम द्वारा बॉडी बैग के माध्यम से मुख्य मार्ग पर पहुँचाकर सिविल पुलिस के सुपर्द किया गया। जबकि दूसरे घायल व्यत्तिQ को टीम द्वारा निकालकर श्रीनगर अस्पताल भेजा गया। बताया जा रहा है कि ट्रक कर्णप्रयाग से कोटद्वार लाया जा रहा था कि अचानक सिरोबगड़ में ही वह दुर्घटना का शिकार हो गया। एसडीआरएफ के अनुसार घायल का नाम सुबोध कुमार पुत्र सत्ते सिंह, निवासी डांडा मंडी, थाना लैंसडौन व मृतक का नाम सतेंद्र सिंह सूरी पुत्र गोविंद सिंह निवासी दुगड्डा पौड़ी बताया गया है।