एक दिन में केरल में कोरोना के 22 हजार नए मामले दर्ज

0
446

नई दिल्ली। केरल में बीते २४ घंटे में कोरोना वायरस के २२,०५६ नए मामले दर्ज किए गए हैं और १३१ मरीजों की मौत हुई है। अब केरल में कोविड-१९ से संक्रमित कुल मरीजों की संख्या ३३,२७,३०१ हो गई है। जबकि कोविड-१९ से मरने वालों की संख्या राज्य में १६,४५८ हो गई है। राज्य में अब तक ३१,६०,८०४ मरीज कोरोना वायरस को मात दे चुके हैं। केरल सरकार ने राज्य में बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों को देखते हुए गुरुवार को बड़ा निर्णय लिया है।
केरल सरकार ने राज्य में बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों की वजह से ३१ जुलाई और १ अगस्त को पूर्ण लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया है। बता दें कि केरल में कोरोना वायरस के मामले बहुत ही तेजी के साथ बढ़ रहे हैं। देशभर में एक दिन में आ रहे नए मरीजों में सबसे ज्यादा तादाद केरल की है। समाचार एजेंसी के मुताबिक, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा है कि सरकार राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र के निदेशक की अध्यक्षता में ६ सदस्यीय टीम केरल भेज रही है। चूंकि केरल में अभी भी बड़ी संख्या में कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं, इसलिए टीम कोविड-१९ प्रबंधन में राज्य के चल रहे प्रयासों में सहायता करेगी। भारत में केरल राज्य में बीते २४ घंटे में सबसे अधिक कोविड-१९ के मामले दर्ज किए गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here