सोशल मीडिया पर भद्दे कमैंट्स की आई बाढ़
हरिद्वार। हरिद्वार के कलियर में बीती रात एक गेस्ट हाउस में युवती की हत्या से हरिद्वार दहल गया है। भले ही इस मामले में आरोपी युवक को रंगे हाथों पकड़ा जा चुका हो और उसे जेल भेज दिया गया हो लेकिन इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर किए जाने वाले भड़काऊ और भद्दे—भद्दे कमेंट्स को लेकर लोगों में भारी आक्रोश है।
उल्लेखनीय है कि बीती रात आठ बजे इस युवक को उस समय पकड़ लिया गया था जब वह एक सूटकेस में लड़की की लाश को ठिकाने लगाने के लिए ले जा रहा था। यह लड़का तीन घंटे पहले ही कलियर के एक होटल में पहुंचा था। आरोपी युवक द्वारा लड़की के आत्महत्या करने की बात कही जा रही थी लेकिन आरोपी की थ्यौरी पुलिस के गले नहीं उतरी और पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है। लड़की की हत्या किन परिस्थितियों में हुई इसका खुलासा उसकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही हो सकेगा।
आरोपी युवक भले ही इसे प्रेम प्रसंग और सामाजिक तानों से तंग आकर की गई आत्महत्या बता रहा हो लेकिन लड़का और लड़की का दो अलग—अलग संप्रदाय से होने तथा इस घटना पर सोशल मीडिया में किए जाने वाले कमैंट्स इतने अधिक भद्दे और भड़काऊ हैं कि कानून व्यवस्था को खराब कर सकते हैं। इस घटना के बाद सोशल मीडिया में जिस तरह से कमेंटस् की बाढ़ आ गई है और अराजक तत्वों द्वारा भड़काऊ बातें लिखी जा रही है वह स्थिति की गंभीरता को बताने के लिए काफी है। किसी संप्रदाय विशेष के खिलाफ अराजक तत्वों द्वारा की जाने वाली हरकतों को लेकर पुलिस प्रशासन को सख्त कदम उठाने की जरूरत है। यह ठीक है कि पुलिस प्रशासन अपना काम कर रहा है और कानून अपना काम करेगा। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है तथा घटना की पूरी सच्चाई भी आने वाले समय में सामने आ जाएगी लेकिन अराजक तत्वों की सोशल मीडिया पर सक्रियता आग में घी डालने का काम कर रही है ऐसे असामाजिक तत्वों पर भी पुलिस को नजर रखने की जरूरत है।