प्रतापगढ़। एक ओर पूरा देश गणतंत्र दिवस का जश्न मना रहा था, वहीं दूसरी ओर प्रतापगढ़ जिले के गए गांव में चुनावी रंजिश के चलते एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। वारदात से इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने 7 लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है। पुलिस में कार्रवाई से नाखुश एसपी ने एसओ समेत 4 दरोगा सस्पेंड कर दिए हैं।
जानकारी के अनुसार बाघराय थाना के रोर गांव निवासी सुशील पांडेय का गांव के ही कुछ लोगों से प्रधानी के चुनाव को लेकर विवाद चल रहा था। सुशील पांडेय किसी काम के चलते बीती रात को अपनी बाइक से जा रहे थे, इसी दौरान पहले से घात लगाए बैठे विरोधियों ने उन्हें घेर लिया और हत्या कर दी। मृतक प्रधान प्रतिनिधि संतोष पांडेय का भतीजा है। आरोप है कि विरोधियों ने प्रधानी चुनाव की रंजिश में हत्या की वारदात को अंजाम दिया है। हत्या की सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में ले लिया और मृतक के परिजनों की तहरीर पर रन बहादुर सिंह समेत 7 लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है। मामले में एसपी ने एसओ समेत 4 दरोगा को निलंबित कर दिया है।