40 हजार के नकली नोटों के साथ युवक गिरफ्तार

0
257


मुजफ्फरपुर। बिहार के मुजफ्फरपुर में पुलिस ने नकली नोटों के गैंग का खुलासा किया है। जिले के कुढ़नी थाना क्षेत्र अंतर्गत फकुली ओपी चेकपोस्ट पर पुलिस ने 40 हजार के नकली नोटों के साथ एक युवक को रविवार को गिरफ्तार किया। युवक छत्तीसगढ़ का रहने वाला बताया जा रहा है। मिलिट्री इंटेलिजेंस इनपुट के आधार पर मुजफ्फरपुर में पुलिस ने बस से सफर कर रहे एक युवक विशंभर प्रसाद सिंह की जब तलाशी ली तो उसके पास मौजूद काले रंग के बैग के अंदर रखे पैंट के पॉकेट से 40 हजार रुपये का बंडल मिला। पुलिस ने जब जांच की तो ये सारे नोट नकली निकले। एसएसपी राकेश कुमार ने ये जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मिलिट्री इंटेलिजेंस लखनऊ को गुप्त सूचना मिली थी कि पटना जाने वाली एक बस से जाली नोट लेकर एक कुरियर जा रहा है। यह भी बताया गया था कि आरोपी नेपाल से नोट लेकर मोतिहारी के रास्ते नेपाल से भारत में प्रवेश किया है। इस सूचना के आधार पर पुलिस जब मोतिहारी से मुजफ्फरपुर के बैरिया बस स्टैंड पहुंची तो वहां से पटना की बस पकड़कर आरोपी पटना जा रहा था। बस में सबसे पीछे वाली सीट पर वह बैठा था। बाद पुलिस ने विशेष चेकिंग अभियान के बाद फकुली ओपी चेक पोस्ट पर आरोपी को बस से गिरफ्तार कर लिया।
एसएसपी राकेश कुमार ने जाली नोट के साथ छत्तीसगढ़ के एक व्यक्ति के गिरफ्तारी की जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपी से पूछताछ में उसने नोट की खेप को नेपाल की सीमा के पास से मिलने की जानकारी दी है। मामले में आगे की पूछताछ की जा रही है। वहीं, इस बात का भी पता लगाया जा रहा है कि जाली नोट के इस सिंडिकेट में अन्य कौन-कौन शामिल हैं और यह रकम किससे लेकर किसको पहुंचाई जा रही थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here