धरने पर बैठे पहलवानों को मिला ‘हनुमान’ का साथ

0
234


नई दिल्ली। दिल्ली में जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे पहलवानों को नागौर के सांसद हनुमान बेनीवाल का साथ मिल गया है। गौरतलब है कि हनुमान बेनीवाल पहलवानों के समर्थन में हमेशा आगे आए हैं। इससे पहले भी उन्होंने सरकार से सवाल किया था कि मेडल लाने वाले पहलवानों की मांग पर सरकार सख्त निर्णय क्यों नहीं ले रही है? हाल ही में नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने एक ट्वीट कर पहलवानों का समर्थन किया था। उन्होंने ट्वीट में लिखा था, ‘रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया से जुड़े एक बीजेपी नेता के खिलाफ यौन उत्पीड़न का आरोप लगाकर जनवरी में जंतर-मंतर पर प्रदर्शन करने वाले भारतीय पहलवानों को फिर धरने पर बैठना पड़ रहा है।’ इसी के साथ उन्होंने आगे लिखा, ‘चुंकि जनवरी में जब पहलवानों ने धरना दिया था तब केंद्र सरकार ने सभी मांगें मानने और उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया था और आरोपों की जांच के लिए समिति भी गठित की थी लेकिन समिति अभी तक किसी ठोस निर्णय पर नहीं पहुंच पाई और मजबूरन उन्हें फिर से धरने पर बैठना पड़ा।’
जानकारी के लिए बता दें कि भारतीय कुश्ती महासंघ के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवान सुप्रीम कोर्ट पहुंच गए हैं। आंदोलनकारी पहलवानों को कई राजनीतिक दलों समेत खापों समर्थन भी मिलने लगा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here