मंत्री पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली महिला कोच सस्पेंड

0
399


नई दिल्ली। हरियाणा के खेल विभाग ने महिला एथलेटिक कोच को निलंबित कर दिया है। कोच ने पूर्व खेल मंत्री और भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान पर संदीप सिंह पर छेड़छाड़ को लेकर एफआईआर दर्ज कराई है। कोच ने दिसंबर 2022 में एफआईआर दर्ज कराने के बाद अपने आरोपों को बार-बार दोहराया भी था। महिला कोच को सस्पेंड करने के कारण अभी नहीं बताए गए हैं। लेकिन कोच का कहना है कि ऐसा इसलिए है, क्योंकि वह कोई समझौता करने से इनकार कर रही है। खेल विभाग के निदेशक यशेंद्र सिंह ने 11 अगस्त को एक आदेश जारी किया। इसमें कहा गया है कि पंचकुला की जिला खेल अधिकारी और जूनियर एथलेटिक कोच को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। महिला कोच के अनुसार उस दिन ऑफिस में होने के बावजूद भी सोमवार शाम को उनके आवास पर उन्हें निलंबन का आदेश थमा दिया गया। मालूम हो कि एफआईआर दर्ज होने के बाद संदीप सिंह से खेल एवं युवा मामलों के विभाग का प्रभार वापस ले लिया गया। हालांकि उनके पास प्रिंटिंग और स्टेशनरी विभाग का प्रभार अभी भी है। संदीप सिंह ने अपने ऊपर लगे आरोपों को झूठा बताते हुए इसे खारिज कर दिया था। दूसरी ओर हरियाणा सरकार का कहना था कि जांच चल रही है। सिर्फ एफआईआर दर्ज करने से यह साबित नहीं होता है कि आरोपी दोषी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here