वेस्ट वारियर्स संस्था ने कुआंवाला व हर्रावाला के नागरिकों के साथ मिलकर 300 किलो कचरा जंगल से निकला

0
237

देहरादून। जल, जंगल और ज़मीन कुदरत की वो अनमोल देन हैं जिनसे धरती पर जीवन मुमकिन हैं। पर यह दुर्भाग्यपूर्ण हैं आज ये सभी मुनष्य द्वारा उत्पादित कूड़े और कचरे के बोझ तले दबे हैं। हमारी कूड़े – कचरे के प्रति अवयवस्तता और नदी, जंगल या सड़क के किनारे इसे कहीं भी फैंक देना इस बात का प्रमाण हैं कि हमे यह लगता है कि इस प्रकार कचरे को कहीं भी फैक देना हमारे जीवन पर कोई असर नहीं डालेगा। कचरे के सही निस्तारण हेतू जन जागरूकता अभियान के अंतर्गत वेस्ट वारियर्स संस्था द्वारा कुआंवाला वार्ड -97 हर्रावाला में वार्ड के नागरिकों के साथ मिलकर 18 – दिसंबर – 2022 को एक सफाई अभियान आयोजित किया गया। जिसमे *300* किलो कचरा वार्ड कि परिसीमा से लगे जंगल से निकला गया। इस सफाई अभियान में निकाला गया कचरा हर्रावला स्थित नगर निगम देहरादून और वेस्ट वारियर्स संस्था द्वारा संचालित स्वच्छता केंद्र प्रोसेसिंग लिए भेजा गया। इस सफाई अभियान का उदेश्य केवल जंगल और वार्ड से कचरे को साफ़ करना नहीं था परन्तु आस पास रहने वाले जन मानस और ख़ासकर कि बच्चो को अपने पर्यावरण के प्रति सजग करना था। अपने वार्ड, शहर, देश और विश्व को हम सभी साफ़ एवं सुन्दर बना सकते है जब हम एक जुट होकेएकांगी प्रयास करेंगे । इस सफाई अभियान में 55 से अधिक लोगो ने भाग लिया जिसमे 40 बच्चे थे जिन्होंने बिना किसी हिचक के सफाई को प्राथमिकता दी और अपने आस पास गंदी ना करने की भी प्रतिज्ञा ली। वेस्ट वॉरियर्स संस्था से अमित सिंह, गंगा नेगी, विशाल दुबे, पूजा पांडे और सौरभ ने प्रतिभा लिया। और वार्ड कि एक्टिव सिटीजन ममीता यादव, सूरज पल, राजेश कुमार, रोमी मिश्रा ने भी भाग लिया और लोगो को कचरे के सही निस्तारण के लिया जागरूक किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here