विपक्ष का सदन में हंगामा, वाकआउट

0
364

बेरोजगारी और महंगाई पर सरकार को घेरा
गलत आंकड़े देने पर गुमराह करने का आरोप
विशेषाधिकार हनन का नोटिस लाएगा विपक्ष

देहरादून। विधानसभा सत्र के दूसरे दिन आज विपक्ष ने सदन में प्रदेश की कानून व्यवस्था, बेरोजगारी और बढ़ती महंगाई के मुद्दे पर सरकार की घेराबंदी की। प्रश्नकाल शुरू होते ही सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच बेरोजगारी पर गलत आंकड़े पेश करने को लेकर तीखी नोकझोंक हुई। सवालों का जवाब न मिलने पर विपक्ष ने सदन में जमकर हंगामा कर वाक आउट किया।
विधानसभा सत्र के दूसरे दिन आज विपक्ष ने सदन में ला एंड आर्डर के मुद्दे को उठाया। नेता विपक्ष प्रीतम सिंह ने राज्य की कानून व्यवस्था के मुद्दे पर नियम 370 के तहत सदन में चर्चा कराने की मांग की लेकिन विधानसभा अध्यक्ष द्वारा विपक्ष के इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया गया। कांग्रेस नेता पूर्वमंत्री यशपाल आर्य के काफिले पर हुए हमले तथा राज्य में बढ़ती आपराधिक वारदातों पर नियम 370 के तहत चर्चा कराए जाने की मांग कर रहे थे। लेकिन पीठ ने नियम 58 के तहत चर्चा की स्वीकृति दी गई जिसे लेकर विपक्ष ने सदन में जमकर हंगामा किया।
प्रश्नकाल शुरू होते ही कांग्रेस नेता निजामुद्दीन ने सेवा नियोजन मंत्री से बीते एक साल में दिए गए रोजगार पर सवाल पूछा जिसके जवाब में काबीना मंत्री डॉ हरक सिंह असहज नजर आए। उन्होंने इस सवाल के जवाब में सात लाख लोगों को रोजगार देने की बात कही तो कांग्रेस नेताओं ने सवाल किया कि जब बीते साल दस लाख लोगों को रोजगार दिया और इस साल सात लाख को तो फिर इस साल अधिक रोजगार देने की बात कैसे सही हो सकती है। कांग्रेस ने सरकार पर सदन में गलत आंकड़े पेश करने का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार सदन को गुमराह कर रही है। कांग्रेस ने मंत्री के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव लाने की बात कही। जिसे लेकर सदन में कांग्रेस व भाजपा नेताओं के बीच तीखी नोकझोंक हुई और कांग्रेस ने वॉकआउट कर दिया जिसके कारण प्रश्नकाल नहीं हो सका और प्रश्नकाल में सिर्फ दो ही सवाल पूछे जा सके।
नेता विपक्ष द्वारा आज सदन में कर्मचारियों की हड़ताल का मुद्दा भी उठाया गया। उन्होंने कहा कि सरकार कर्मचारियों की समस्याओं को सुनने को तैयार नहीं। कर्मचारियों से बात करने के लिए सरकार के पास समय नहीं है। उल्लेखनीय है कि तीन दिवसीय सत्र का आज दूसरा दिन था पहले दिन हेलीकॉप्टर दुर्घटना में शहीद हुए सैन्य अधिकारियों को श्रद्धांजलि के बाद सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई थी। आज दूसरे दिन दोपहर तक हंगामे में समय निकल गया आज सरकार 6 से 8 विधेयक सदन पटल पर रखने हैं जिसमें देवस्थानम बोर्ड भंग विधेयक भी हैं। इसी सत्र में सरकार को 15—16 सौ करोड़ का अनुपूरक बजट भी पेश करना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here