पेरिस ओलंपिक में फ़ाइनल मुक़ाबले से पहले विनेश फोगाट अयोग्य घोषित

0
147

नई दिल्ली। पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट को डिस्क्वालिफाई कर दिया गया है। एक दिन पहले ही उन्होंने तीन दिग्गज पहलवानों को धूल चटाकर इतिहास रचा था। लेकिन अब खबर है कि अधिक वजन के कारण विनेश फोगाट को कुश्ती 50 किग्रा वर्ग के फाइनल से ऐन पहले अयोग्य घोषित कर दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पहलवान का वजन तय सीमा से 100 ग्राम ज्यादा पाया गया है। जैसे ही यह खबर सोशल मीडिया पर ब्रेक हुई, गोल्ड मेडल का सपना संजोए बैठे करोड़ों भारतीयों का दिल भी टूट गया। आईओए की ओर से जारी बयान में कहा गया है, बेहद खेद के साथ हम विनेश फोगाट के 50 किलोग्राम भार वर्ग के महिला कुश्ती इवेंट से अयोग्य घोषित होने की ख़बर साझा कर रहे हैं। रातभर टीम की ओर से भरसक प्रयासों के बावजूद विनेश का वज़न आज सवेरे 50 किलो से कुछ ग्राम अधिक पाया गया।
पीएम मोदी ने ट्वीट किया, विनेश आप चैंपियनों की चैंपियन हैं। आप भारत का गौरव और हर एक भारतीय के लिए प्रेरणा हैं। आज के सेटबैक ने दुखी किया है। काश मैं जिस पीड़ा को अनुभव कर रहा हूं उसे शब्दों में कह पाता। पीएम मोदी ने कहा, मैं जानता हूं कि आप में लड़ने की क्षमता है। चुनौतियों से टक्कर लेना हमेशा से आपका स्वभाव रहा है। आप और मज़बूत होकर लौटिए। इस घड़ी में हम आपके साथ खड़े हैं। लोकसभा में जारी कार्यवाही के दौरान जैसे ही विनेश फोगाट के अयोग्य घोषित होने की खबर सामने आई वैसे ही विपक्षी सांसदों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। सांसद पप्पू यादव, हरेंद्र मलिक और चंद्रशेखर आजाद ने हंगामा किया। साथ ही साथ ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के मुखिया व हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने भी हंगामा किया।
विपक्षी सांसदों ने आरोप लगाया कि विनेश फोगाट को जानबूझकर डिसक्वालीफाई करने के लिए टारगेट किया गया है। विनेश ने मंगलवार को प्री क्वॉर्टर फाइनल में दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी और सेमीफ़ाइनल में क्यूबा की खिलाड़ी को हराकर फ़ाइनल में जगह बनाई थी। बढ़े वजन के चलते अयोग्य करार दिए जाने के बाद अब उनके पॉली क्लिनिक में भर्ती होने की खबर आ रही है। विनेश को शरीर में हुई पानी की कमी के चलते क्लिनिक ले जाया गया। दरअसल, इस तरह की खबरें थीं कि विनेश अपने वजन को कम करने के लिए रात में सो नहीं रहीं थी। और, उन्होंने पानी पीना भी कम कर दिया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here