उत्तराखंड शानदार होस्टः धामी

0
329
  • बेहतर सुविधाएं ही नहीं स्वास्थ्य व हवा—पानी भी बेहतर
  • देव भूमि से बेहतर कोई उघोग भूमि नहींः रामदेव

देहरादून। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में आए हुए निवेशकों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उन्हें सुरक्षित निवेश का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि राज्य में जिस तरह से तेजी से इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास हो रहा है और निवेश के लिए जरूरी कनेक्टिविटी सुविधाएं बढ़ रही है सिर्फ वही नहीं राज्य की बेहतर कानून व्यवस्था और अच्छा स्वास्थ्य तथा अच्छी आबो हवा सब कुछ हमारे पास सहज उपलब्ध है। जो आपके सुरक्षित निवेश के लिए जरूरी है।
उन्होंने कहा कि हमारी सरकार आपकी किसी भी तरह की समस्या के समाधान के लिए हर वक्त तत्पर है और आपके साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि आप राज्य की इस विकास यात्रा में सहयोगी बने जिससे राज्य का विकास तेजी से आगे बढ़े और आपका व्यवसाय भी तरक्की की और अग्रसर हो। मुख्यमंत्री ने कहा कि बदलते भारत का यह नया उत्तराखंड है जो तेजी से बदल रहा है। बदलाव के इस दौर में आप भी हमारे सहभागी और सहयोगी बने।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड देश का सबसे बेस्ट होस्ट है। सवा करोड़ की आबादी वाला हमारा प्रदेश हर साल 7 करोड़ आगुंतुको का प्रबंधन कार्य बेहतरीन से करता है। हर साल राज्य में करोड़ों की संख्या में पर्यटक आते हैं राज्य में अब सड़क विकास और हवाई यात्रा सुविधाओं का तेजी से विस्तार हो रहा है। उन्होंने कहा कि हम राज्य को आईटी का हब बनाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि हमने उघमियों के लिए सिंगल विंडो सिस्टम के अलावा उघोग मित्रों की नियुक्तियां की है। उन्होंने कहा की नई डेस्टीनेशन उत्तराखंड में आपका स्वागत करता है आइए और दिल खोलकर निसंकोच निवेश कीजिए हम आपके विश्वास पर खरा उतरने का विश्वास दिलाते हैं।।
स्वामी रामदेव ने भी समिट को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तराखंड देवभूमि ही नहीं उघोग भूमि भी है हम यहां 30 साल से काम कर रहे हैं फकीरी से अमीरी तक का सफर हमने उत्तराखंड में ही तय किया है। उन्होंने उघोगपतियों को आह्वान किया कि जो उत्तराखंड में आपको मिलेगा वह और कहीं नहीं मिलेगा। उन्होंने कहा कि पहाड़ में विकास की अपरिमित संभावनाएं हैं। रामदेव ने समिट में 10 हजार लोगों को रोजगार देने का भी वायदा किया। उन्होंने उत्तराखंड में निवेश को सबसे सुरक्षित बताते हुए कहा कि आपको उत्तराखंड से बेहतर निवेश का अवसर अन्य कहीं भी नहीं मिल सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here