पुलिस का लोगो लगी अनियंत्रित कार ने बुर्जुग को मारी टक्कर, मौत

0
486

देहरादून। पुलिस का लोगो लगी अनियंत्रित कार ने देर रात एक बुर्जुग को टक्कर मार दी जिसके कारण बुर्जुग गम्भीर रूप से घायल हो गये। जिन्हे अस्पताल पहुंचाया गया जहंा चिकित्सकों द्वारा उन्हे मृत घोषित कर दिया गया है।
घटना दूधली डोईवाला बाइपास रोड की है। जानकारी के अनुसार कल देर शाम करीब 7ः15 बजे नौका शराब की दुकान से महज 50 कदम आगे दूधली डोईवाला बायपास रोड पर एक बेकाबू स्विफ्ट कार ने बुजुर्ग दुकानदार को बुरी तरह टक्कर मार दी। जिसके बाद उक्त कार रोड का डिवाइड तोड़कर सुसवा नदी में जा गिरी। हादसे में बुजुर्ग की दोनों टांगे बुरी तरह टूट गई और उनके सिर में भी गहरी चोट आई थीं। हादसे के बाद मौके पर आसपास के लोगों का जमावड़ा लग गया। इसके बाद पुलिस को सूचना देने के साथ ही 108 मौके पर पहुंची और बुजुर्ग को किसी तरह सिनर्जी अस्पताल में भर्ती कराया गया। आज सुबह मिली जानकारी के अनुसार देर रात करीब 2ः30 बजे बुजुर्ग ने अपने प्राण अस्पताल में त्याग दिए। इससे लोगों में जहां एक और ऐसे बेकाबू वाहन चलाने वाले लोगों के खिलाफ गुस्सा है तो वहीं पूरा परिवार बुजुर्ग की अचानक हादसे में मौत होने के कारण गमगीन है। मृतक के भतीजे ने बताया कि टिहरी नंबर की यह स्विफ्ट कार जिस पर पीछे से पुलिस लिखा हुआ है, उसमें दो युवक सवार थे जो शराब के नशे में धुत थे। उन्होंने बताया कि रात में पुलिस ने एक युवक को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया था जबकि दूसरा युवक भागने में सफल रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here