हरिद्वार। अंकल बनकर युवती को बहला फुसला कर बधंक बनाने के बाद उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देने व फिर उसे दो लाख में बेच देने के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
सिडकुल थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार उनियाल ने बताया कि मूलतः बिहार निवासी एक युवती सिडकुल की एक कम्पनी में काम करते हुए क्षेत्र में किराये पर रह रही थी। इसी दौरान उसके किराये के मकान से आगे से रोजना गुजरते समय युवती को अकेला पाकर एक व्यक्ति ने उससे सम्पर्क बनाने के लिए बहाने से उससे बातचीत शुरू कर दी। जिसने युवती को अपना नाम राजकुमार बताते हुए जानकारी दी कि जिस मकान में वह किराये पर रहती हैं उसके बराबर में उसका मकान है और वह मकान बनाने का ठेका लेता है। इसी बात से शुरू हुई बातचीत युवती से गहरी पहचान में बदल गयी। युवती राजकुमार को अंकल कह कर बुलाती थी।
बताया जा रहा है कि 3 मार्च 22 की सुबह राजकुमार युवती के मकान पर पहुंचा और बोला कि आज चलो तुम्हे घुमा लाऊ। चूंकि युवती राजकुमार को अंकल मान चुकी थी और विश्वास करती थी। इसलिए वह इंकार नहीं कर सकी और तैयार हो गयी। राजकुमार ने फोन कर पिंकेश नाम के एक युवक को कार लेकर बुला लिया और कार में सवार हो वह चल दिये। राजकुमार युवती को सहारनपुर लेकर पहुंचा। जहां पर राजकुमार ने फोन कर नीटू नाम के युवक को बुला लिया। नींटू के साथ तीन अन्य लोग भी मौके पर पहुंचे।
आरोप हैं कि राजकुमार ने उसको खाना खाने के लिए दिया, जिसको खाते ही वह होश हवास खो बैठी। जब होश आया तो अहसास हुआ कि नींटू और पिंकेश ने उसके साथ गलत काम किया है। जब युवती ने विरोध किया तो पांचों ने युवती को धमकी देकर चुप करा दिया। उसको अन्य स्थल पर ले जाया गया, जहां पर उसकी शादी नींटू से करा दी गयी। विरोध करने पर नींटू ने बताया कि उसने राजकुमार से उसको दो लाख देकर खरीदा है।
आरोप हैं कि नींटू ने उसको एक कमरे में कैद रखा और उसके साथ लगातार दुष्कर्म करता रहा। किसी तरह पीडिता दो माह बाद किसी तरह नींटू की कैद से बच कर भाग कर हरिद्वार पहुंची है। जिसकी तलाश में नींटू ने सिडकुल पहुंचकर फोन पर धमकी दे रहा हैं और जिस कम्पनी में काम करती थी उसके ठेकेदार को उसका पता बताने के लिए धमका रहा है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर राजकुमार, पिंकेश, नींटू और एक अज्ञात के खिलाफ मामला मुकदमा दर्ज कर दिया है।