इसी सत्र में लाया जाएगा यूसीसी बिल

0
146

  • 2 फरवरी को समिति सौंपेगी ड्राफ्टः धामी
  • 5 से 8 फरवरी तक चलेगा विधानसभा सत्र

देहरादून। यूसीसी (यूनिफॉर्म सिविल कोड) बिल को लेकर अब अनिश्चितता के बादल छंट चुके हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा अपने ट्विटर हैंडल पर दी गई जानकारी के अनुसार सेवानिवृत्ति सुप्रीम कोर्ट की जस्टिस डॉ. रंजना देसाई 2 फरवरी को सरकार को यूसीसी का ड्राफ्ट सौंप देगी। सीएम धामी ने इसके साथ ही यह भी स्पष्ट कर दिया है कि इस बिल को इसी विधानसभा सत्र में टेबल किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि विगत विधानसभा चुनाव के अंतिम दौर में मतदान से एक दो दिन पूर्व पुष्कर सिंह धामी द्वारा राज्य में यूसीसी लागू करने का वायदा जनता से किया गया था जो भाजपा के चुनावी दृष्टि पत्र में उल्लेखित नहीं था। तब लोगों ने इसे भाजपा का एक चुनावी शगुफा ही करार दिया था। किंतु चुनाव हारने के बावजूद भी हाईकमान द्वारा पुष्कर सिंह धामी को ही सीएम की कुर्सी सौंपें जाने के बाद उन्होंने 27 मईं 2022 को डा. रंजना देसाई की अध्यक्षता में यूसीसी की पांच सदस्यीय ड्राफ्ट कमेटी बना दी गई थी। जिसका बार—बार कार्यकाल बढ़ाये जाने से लोगों को कई तरह के संशय हो रहे थे। अभी 25 जनवरी को ही समिति का कार्यकाल 15 दिन के लिए बढ़ाया गया था, लेकिन अब कोहरा छंट चुका है।
इस बिल को पूर्ण बहुमत वाली धामी सरकार को विधानसभा से पारित कराने में कोई दिक्कत आने वाली नहीं है। यूसीसी के मसौदे की जहां तक जानकारी की बात है तो वह बिल के सदन पटल पर रखे जाने के बाद ही पता चलेगा कि इसमें किन—किन मुद्दों पर क्या—क्या प्रावधान किए गए हैं और इस पूरे ड्राफ्ट का मसौदा क्या है और कैसा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here