देहरादून। कुख्यात कोबरा गैंग के दो विदेशी पैडलरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिनके पास से 23 लाख की कोकीन बरामद की गयी है। जानकारी के अनुसार बीती देर रात थाना राजपुर पुलिस को सूचना मिली कि कोबरा गैंग के दो मुख्य पैडलर मसूरी में आयोजित होने वाली एक बडी पार्टी में कोकिन की सप्लाई करने जा रहे हैं, जिस पर पुलिस द्वारा क्षेत्र में चैकिंग अभियान चला दिया गया। इस दौरान पुलिस को कुठालगेट बैरियर निकट होटल हयात कट ओल्ड मसूरी रोड के पास दो विदेशी नागरिक आते हुए दिखायी दिये। पुलिस ने जब उन्हे रोक कर तलाशी ली तो उनके पास से 33 ग्राम कोकीन बरामद हुई। पूछताछ में उन्होने बताया कि वह कोबरा गैंग के सक्रिय सदस्य है तथा मूल रूप से तंजानिया व जिम्बाब्वे देश के नागरिक है , अक्सर अपने देश तंजानिया व जिंबॉब्वे से देहरादून आते जाते रहते है। उनके द्वारा कोकीन दिल्ली से लाकर डिमांड के हिसाब से देश के अलग—अलग हिस्सों में अपने एजेंट /पेडलरों को सप्लाई की जाती है,आगामी नव वर्ष में व मसूरी में पार्टी के लिए सप्लाई करने की योजना बनाकर कोकीन कुछ दिन पूर्व ही दिल्ली से लाये थे और आज उक्त कोकिन को पर्यटकों को सप्लाई करने के लिये मसूरी जा रहा थे। इससे पहले ही पुलिस द्वारा उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हे न्यायालय में पेश किया जहंा से उन्हे जेल भेज दिया गया है।





