बैंक में चोरी के प्रयास मामले में फरार चल रहे दो शातिर गिरफ्तार

0
281

घटना में प्रयुक्त गैस कटर, सिलेंडर, बाइक व 2 तमंचे 2 कारतूस बरामद

हरिद्वार। ग्रामीण बैंक में चोरी के प्रयास में फरार चल रहे दो शातिरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिनके पास से घटना में प्रयुक्त गैस कटर, सिलेंडर, बाइक, दो तमंचे व दो कारतूस बरामद किये गये है। आरोपी पुलिस आने की आहट मिलते ही बैंक से फरार हो गये थे।
जानकारी के अनुसार बीते 27 दिसम्बर की रात कोतवाली मंगलौर के कस्बा लंढौरा में ग्रामीण बैंक पर दो अज्ञात चोरों द्वारा सेंध लगाने का प्रयास किया जा रहा था। इस दौरान रात्रि गश्त के दौरान पुलिस के आने की आहट पाकर दोनो चोर वहां से फरार हो गये थे। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चोरो की तलाश शुरू कर दी गयी। पुलिस द्वारा रात दिन मेहनत कर इलेक्ट्रॉनिक तथा मैन्युअल रूप से अपराधियों की तलाश करनी शुरू की जिसके फल स्वरुप बीती रात गाधारौणा टांडा भन्हेडा रोड से घटना में शामिल दो बदमाशों को दो तमंचे, दो कारतूस व घटना में प्रयुक्त गैस सिलेंडर, कटर व बाइक के साथ दबोचा गया। पूछताछ मेंं उन्होने अपना नाम इन्तजार पुत्र मुस्लिम निवासी ग्राम जौरासी कोतवाली रुडकी जिला हरिद्वार व गुलबहार पुत्र बाबू निवासी ग्राम जौरासी कोतवाली रुडकी जिला हरिद्वार बताया। दोनो बदमाशों द्वारा कोतवाली मंगलौर तथा अन्य थानों की अनेक घटनाओं को किया जाना कबूल किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here