देहरादून। एनआरआई महिला की बीस करोड की सम्पत्ति का फर्जीवाडा करने वाले शेरखान गिरोह के सोनू मूंछ सहित तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर उनको न्यायालय में पेश किया जहां से उनको न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना राजपुर पर वादिनी श्रीमती सुमन देवी, निवासी किशनपुर, राजपुर देहरादून द्वारा प्रार्थना पत्र दिया कि उनकी सहेली श्रीमती रितु मेहता द्वारा किशनपुर स्थित उनके जमीन व बंगले की देखरेख हेतु उनको रखा गया था। शेरखान आदि लोग जो कि गिरोह बनाकर काम करते हैं के द्वारा उनकी उक्त जमीन व बंगले के फर्जी दस्तावेज तैयार कर उस पर कब्जा करने का प्रयास किया गया। प्राप्त तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। प्रकरण की गंभीरता की दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना अध्यक्ष राजपुर को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए उक्त निर्देशों के क्रम रजिस्ट्री कार्यालय देहरादून, राजस्व विभाग व विभिन्न बैंकों से विवेचना से संबंधित दस्तावेज प्राप्त किए गए तथा दस्तावेज व साक्षय के आधार पर आरोपियों के संबंध में सुरागरसी —पतारसी करते हुए सूचना पर भूमि धोखाधड़ी में शामिल विकास सुंदरियाल उर्फ सोनू मूंछ पुत्र किशन चंद निवासी अपर राजीव नगर थाना नेहरू कॉलोनी, विनोद कुमार उर्फ केडी पुत्र स्वर्गीय गुल चरण निवासी ऋषि नगर सहस्त्रधारा रोड थाना रायपुर, मुकेश चौहान पुत्र स्वर्गीय गेंदा सिंह निवासी अजबपुर कला दीपनगर थाना नेहरू कॉलोनी देहरादून व प्रमोद गिरी पुत्र स्वर्गीय समुद्र गिरी निवासी दीप नगर थाना नेहरू कॉलोनी को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपियों द्वारा बताया गया कि जमीनों पर कब्जा करने हेतु उन्होंने एक गिरोह बना रखा है। जिसमें करीब 10—12 लोग शामिल है और उनका सरगना शेरखान है। उनके द्वारा शहर में खाली जमीन व मकान जिस पर कोई नहीं रहता है की रेकी कर उसके संबंध में जानकारी हासिल कर उक्त जमीन व मकान के फर्जी दस्तावेज तैयार करते हैं तथा दस्तावेज तैयार होने पर वह उक्त जमीन व मकान पर कब्जा करते हैं। उक्त गिरोह द्वारा शहर में कई जमीन व मकान में इसी तरीके से कब्जा करना प्रकाश में आया है, जिनकी जांच की जा रही है। पुलिस के अनुसार विकास सुंदरियाल उर्फ सोनू मूंछ तथा शेरखान पर उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड में कई मुकदमे दर्ज हैं। सभी आरोपियों के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।




