चाकू व पिस्टल के साथ तीन गिरफ्तार

0
290

देहरादून। पुलिस ने चाकू व पिस्टल के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ऋषिकेश कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि आईडीपीएल में स्थित एक खंडहर में कुछ संदिग्ध लोग छुपे हुए हैं। जिसके बाद पुलिस ने खंडहर पर छापा मारा तो वहां से तीन लोगों को हिरासत ले लिया। पूछताछ में उन्होने अपने नाम सेनी कुमार उर्फ सन्नी पुत्र स्व. महेन्द्र, निवासी ग्राम मनोहरपुर कालोनी, थाना हस्तिनापुर, जिला मेरठ, उत्तरप्रदेश, बताया जिसकी जामा तलाशी से इसके पैन्ट की जेब से एक फोल्डिंग चाकू बरामद हुआ। दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम पता सन्जू संजय पुत्र स्व. शोभाराम, निवासी राठोड़ा खुर्द, थाना हस्तिनापुर, जिला मेरठ, उत्तरप्रदेश, बताया जिसकी तलाशी से इसके कन्धे पर टंगे नीले रंग के पिटठू बैग को खोलने पर इसके अन्दर से एक पिस्टल 32 बोर व इसके अन्दर दो कारतूस बरामद हुए इसकी पहनी लोअर की जेब से 500 रूपये व एक चाबी बरामद हुए। तीसरे व्यक्ति ने अपना नाम विकास उर्फ विक्की पुत्र मनफूल सिंह निवासी मनोहरपुर कालोनी, थाना हस्तिनापुर, जिला मेरठ बताया। जिसकी जामा तलाशी से इसके पैन्ट की जेब से एक फोल्डिंग चाकू बरामद हुआ। पुलिस ने तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here