खनन को लेकर हुई फायरिंग मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार

0
67
  • घटना में प्रयुक्त तमंचा बरामद

उधमसिंहनगर। खनन को लेकर वर्चस्व की लड़ाई में बीते रोज बाजपुर स्थित कोसी नदी में सरेआम फायरिंग की गयी। जिसमें कई लोग घायल हो गये मामले की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जिनके पास से घटना में प्रयुक्त तमंचा भी बरामद किया गया है। मामले में अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
जानकारी के अनुसार बीते रोज खनन के लिए वर्चस्व की लड़ाई में बीते रोज खनन माफिया व ग्रामीण आमने सामने आ गये थे। पहले इन दोनो गुटो में लाठी डंडे चले फिर बात फायरिंग तक आ गयी। जिसमें कई लोगों के घायल होने की बात कही जा रही है। मामले में पुलिस ने एक पक्ष की ओर से तीन नामजद लोगों सहित 25 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। वहींं इस मामले की गम्भीरता को देखते हुए एसएसपी उधमंिसंहनगर द्वारा सख्त कार्यवाही के आदेश दिये गये थे।
जानकारी के अनुसार इस प्रकरण में मुकदमा बीती रात भजन सिह पुत्र तारा सिह निवासी गोबरा नई बस्ती दाबका पार बाजपुर उधम सिंह नगर द्वारा बलविन्दर सिह, जयमल सिह व गुरप्रीत सिह निवासी गुलजारपुर कुण्डेश्वरी काशीपुर तथा अन्य 20—25 व्यक्तियों के खिलाफ दर्ज कराया गया था। जिस पर पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए जगमोहन सिह ऊर्फ जोना सहित तीन को गिरफ्तार कर लिया गया हैं जिनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त तमंचा भी बरामद हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here