उत्तराखण्ड के कलाकारों को राष्ट्रपति ने किया आमंत्रित

0
228

नई दिल्ली। गणतंत्र दिवस पर कर्तव्य पथ पर प्रदर्शन हेतु चयनित मानसखण्ड पर आधारित झांकी की कलाकारों कोे राष्ट्रपति ने राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में आमंत्रित किया।
आज यहां नई दिल्ली में उत्तराखण्ड सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग के संयुक्त निदेशक एवं झांकी के टीम लीडर श्री के.एस. चौहान के नेतृत्व में 26 जनवरी को कर्तव्य पथ पर प्रदर्शन हेतु चयनित “मानसखण्ड” पर आधारित उत्तराखण्ड की झांकी के कलाकारों ने राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू से राष्ट्रपति भवन में भेंट की। पूरे देश से आये झांकी के कलाकारों द्वारा राष्ट्रपति के समक्ष सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गई। गौरतलब है कि 26 जनवरी को कर्तव्य पथ पर प्रदर्शन के लिए चयनित विभिन्न राज्यों की झांकियों के कलाकरों के साथ ही उत्तराखण्ड की झांकी के कलाकारों को भी राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में आमंत्रित किया गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here