अगले साल तक बदल जाएगी बद्रीनाथ व केदारनाथ धाम की तस्वीर

0
270

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की निर्माण कार्याे की वर्चुअली समीक्षा
डेढ़ घंटे तक चली समीक्षा बैठक में सीएम धामी भी रहे मौजूद

नई दिल्ली/देहरादून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज केदारपुरी के नवनिर्माण के चल रहे कामों और बद्रीनाथ धाम में मास्टर प्लान के तहत किए जा रहे निर्माण और सौंदर्यीकरण के कामों के प्रगति की जानकारी वर्चुअली की गई समीक्षा बैठक के माध्यम से ली गई।
डेढ़ घंटे तक चली इस बैठक के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ड्रोन के जरिए केदारधाम व बद्रीनाथ धाम में चल रहे कामों का निरीक्षण किया और इनकी प्रगति पर संतोष जताया है। सीएम धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनसे कहा कि क्या वह केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम आकर इन सभी कार्यों को देख सकते हैं। उन्होंने बताया कि हमने प्रधानमंत्री से कहा है कि वह जब चाहे उत्तराखंड आ सकते हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का अगले माह उत्तराखंड का दौरा हो सकता है। सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का उत्तराखंड के प्रति जो असीम लगाव है उसे सब जानते हैं। धामी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिसंबर 2023 तक की डेटलाइन उन्हें दी है।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि अगले साल के अंत तक केदारपूरी और बद्रीनाथ धाम की तस्वीर पूरी तरह से बदली हुई नजर आएगी। उन्होंने बताया कि बद्रीनाथ धाम में चल रहे निर्माण कार्य तेजी से चल रहे हैं। प्रथम चरण के कार्य पूरे हो चुके हैं दूसरे चरण के कार्य प्रगति पर है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हर एक काम पर खुद नजर रखी जा रही है कि किस काम में कितनी प्रगति हुई है। इसकी उन्हें जानकारी रहती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि मानसूनी बारिश के कारण फिलहाल काम उतनी तेजी से नहीं हो पा रहा है जितना होना चाहिए था लेकिन अब मानसून की विदाई होने वाली है इसके बाद काम में और तेजी आएगी तथा दिसंबर 2023 से पहले सभी काम पूरे कर लिए जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here