दिन दहाडे जान से मारने की नियत से फायर करने वाला गिरफ्तार

0
251

हरिद्वार। दिन दहाड़े बस अड्डा लक्सर के पास जान से मारने की नियत से फायर करने वाले फरार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिसके पास से तंमचा व कारतूस भी बरामद किया गया है।
जानकारी के अनुसार बीती 6 अक्टूबर को मनीष पुत्र मैनपाल निवासी सेठपुर लक्सर द्वारा बस अडडा लक्सर के पास दिन दहाडे अपने ऊपर जान से मारने की नियत से फायर करने के सम्बन्ध में थाने पर प्रार्थना पत्र दिया गया था जिस पर कोतवाली लक्सर पर मुकदमा दर्ज किया गया। घटना की गम्भीरता को देखते हुये पुलिस ने तत्काल आरोपी तलाश में कई दबिशे दी गयी। लेकिन आरोपी अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिये लगातार फरार चल रहा था। इस दौरान पुलिस को बीती रात सूचना मिली कि उक्त घटना का आरोपी क्षेत्र में देखा गया है तथा वह फिर किसी घटना को अंजाम देने आया है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने तत्काल बताये गये स्थान पर दबिश देकर विशाल उर्फ काली पुत्र सडू उर्फ सेठपाल निवासी ग्राम खेडी कला कोतवाली लक्सर हरिद्वार को गिरफ्तार कर लिया गया। जिसके पास से तमंचा व दो कारतूस भी बरामद किये गये है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here