प्रचार का शोर समाप्त, मतदान की तैयारी

0
219

  • अंतिम दिन धुआंधार प्रचार में जुटे नेता
  • 23 को होने वाले मतदान को लेकर प्रशासन मुस्तैद

देहरादून। राज्य के 11 निगमों सहित 100 निकायों के लिए होने वाले चुनाव प्रचार का कोलाहल आज शाम 5 बजे थम गया। चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों के अनुसार अब प्रत्याशी सिर्फ डोर टू डोर जाकर ही संपर्क अभियान चला सकेंगे। चुनाव प्रचार के अंतिम दिन आज सभी प्रत्याशियों और राजनीतिक दलों के नेताओं ने धुंआधार प्रचार किया और जनता से अपने—अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की गई।
भाजपा के खेमे से चुनाव प्रचार का अभियान संभालने वाले मुख्यमंत्री बीते एक सप्ताह से लगातार चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं तथा पूरे राज्य का दौरा कर चुके हैं। आज भी प्रचार के अंतिम दिन सीएम धामी ने अपने चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत उत्तरकाशी के बड़कोट से की तथा वह वहां से हरिद्वार पहुंचे जहां लक्सर, रुड़की और हरिद्वार सहित चार जगह उन्होंने रोड शो और चुनावी सभाएं करते हुए भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में मतदान करने की अपील की। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भटृ और सांसद व पूर्व मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल भी उनके साथ नजर आए।
उधर कांग्रेस ने भी आज अंतिम दिन पूरे जोर—शोर से प्रचार किया। अल्मोड़ा में कांग्रेसियों ने एक रैली निकाली जिसमें भारी भीड़ देखी गई, वहीं पूर्व सीएम हरीश रावत भी आज रामनगर में कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी के समर्थन में लोगों से कांग्रेस को वोट देने की अपील करते दिखे। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा और प्रीतम सिंह भी आज कांग्रेस के चुनाव प्रचार में जुटे रहे वहीं कांग्रेस के दून महापौर प्रत्याशी वीरेंद्र ने भी रैली निकालकर जन समर्थन की अपील की।
23 जनवरी को होने वाले निकाय चुनाव मतदान की तैयारियों में प्रशासन भी जुटा हुआ है। इस चुनाव में 11 निगमों के महापौर चुनाव के लिए 72 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है वही कुल प्रत्याशियों की संख्या 4000 से भी अधिक है। कुल मतदाताओं की बात की जाए तो 30 लाख 39 हजार मतदाता अपने वोट के अधिकार का प्रयोग करेंगे इसके लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। मतदान के लिए 15—15 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। मतगणना 25 को होगी और इसी दिन चुनाव परिणाम भी आ जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here