लखनऊ। राजधानी लखनऊ में बदमाशों ने देर शाम एक युवक पर सरेआम फायरिंग कर दी गयी। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर गंभीर रूप से घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी हालत चितंाजनक बनी हुई है। घायल युवक लोकल न्यूजपेपर में बतौर फोटोग्राफर काम किया करता है।
मामला इंदिरा नगर क्षेत्र का है, जानकारी के अनुसार बदमाशों की गोलिंया लगने से घायल हुआ युवक कैलाश कुंज लक्ष्मणपुरी का रहने वाला है। बताया जा रहा है कि युवक सोमवार देर रात एक महिला को उसके घर छोड़कर इंदिरा नगर के पिकनिक स्पॉट की तरफ जा रहा था। तभी रास्ते में घात लगाकर बैठे कुछ बदमाशों ने उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी और वहां से फरार हो गए। घायल युवक के सीने, गले और पीठ में तीन गोलियां लगी हैं। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घायल युवक को लोहिया अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। वहीं पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज करके उनकी तलाश शुरू कर दी है।