रिश्ते का भाई ही निकला भाई का हत्यारा, गिरफ्तार

0
471

चमोली। ब्लांइड मर्डर का मात्र 48 घंटे में खुलासा करते हुए पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। जिसकी निशानदेही पर मृतक के घटना के दिन पहने कपड़े व हत्या में प्रयुक्त पत्थर बरामद किया गया है। आरोपी मृतक का रिश्ते में भाई है जिसने आपसी कहासुनी के बाद हत्या की इस वारदात को अंजाम दिया था।
जानकारी के अनुसार बीते मंगलवार को जसपाल लाल पुत्र एतवारु लाल निवासी पोगठा पोखरी जनपद चमोली द्वारा थाना पोखरी में तहरीर देकर बताया गया था कि 11 नवम्बर को उनके पुत्र का शव चौरी गदेरा ग्राम पोगठा में मिला जिस पर उनके द्वारा अपने पुत्र मृतक उत्तम सिंह की हत्या की आशंका जताई गई। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर घटना के खुलासे हेतू जांच शुरू कर दी गयी। हत्या के खुलासे में जुटी पुलिस टीम द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद मात्र 48 घंटे के भीतर ब्लाइंड मर्डर का खुलासा कर दिया गया। मामले मेें पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले आरोपी हिमांशु कुमार पुत्र स्व. हरीश लाल निवासी ग्राम पोगठा को गिरफ्तार किया गया। जिसने पूछताछ में बताया कि मृतक उत्तम कुमार रिश्ते में मेरा भाई लगता है व साथ ही दोनों खच्चर चलाने का कार्य करते थे। 11 नवम्बर की शाम को हमने मित्रों के साथ मिलकर शराब पी थी। घर जाते समय किसी बात को लेकर उसकी उत्तम के साथ बहस हो गयी जिसमें वो मुझे गालियां देने लगा। जिसके बाद हम दोनों के बीच हाथापाई शुरु हो गयी व गुस्से में आकर मैने उसे धक्का देकर गिरा दिया व छाती पर बड़ा पत्थर रख दिया जिससे उठ न पाये व मैं वहाँ से अपने घर को चल दिया। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस द्वारा घटना के दिन मृतक द्वारा पहने कपडे व मारने हेतु प्रयोग किए पत्थर बरामद किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here