थार जीप ने कई लोगों को कुचला, 2 लोगों की मौत

0
165

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में होली के मौके पर एक दिल दहला देने वाली घटना दक्षिणी दिल्ली के आउटर रिंग रोड वसंत विहार के पास सामने आई। यहां एक लाल रंग की थार जीप ने फुटपाथ पर कई लोगों को कुचल दिया। इस दौरान 2 लोगों की मौत हो गई और 5 बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। तस्वीर में दिख रही गाड़ियों के इन परखचों से आपको पता लग जाएगा कि यहां हादसा कितना खतरनाक था। लाल रंग की ये थार, जिसमें चश्मदीदों के मुताबिक 2 लोग सवार थे। बताया जाता है कि दोनों नशे में धुत थे। वह लोग होली के दिन शाम को आउटर रिंग रोड पर गुजर रहे थे। तेज रफ्तार से गुजर रही इस गाड़ी ने सामने से आने वाले किसी की भी परवाह नहीं की, जो भी मिला उसे रौंदते चले गए। इनके चपेट में सड़क किनारे खड़ी कार के साथ ही फुटपाथ पर चलने वाले बच्चे और रेहड़ी पटरी पर फल बेचने वाले दुकानदार आ गए, चश्मदीदों ने बताया कि इस हादसे में 2 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि फुटपाथ से गुजर रहे 5 बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। लाल कलर कि ये थार आउटर रिंग रोड पर मलाई मंदिर के सामने से बेहद तेज रफ्तार से गुजर रही थी। मंदिर के बगल में हीं मार्केट लगता है, जहां पर फुटपाथ पर फल बेचने वाले रेहड़ी पटरी पर दुकान लगाते हैं। वहीं, मार्केट के पीछे एक मस्जिद है, जहां पर स्कूली बच्चे पढ़ने के लिए जा रहे थे। शाम के वक्त इस सड़क पर सब कुछ सामान्य था, लेकिन लाल कलर की थार ने चंद सेकेंड में यहां पर जो कहर बरपाया, उसने हर चीज तहस-नहस कर दिया। प्रत्यक्षदर्शी की माने तो कार सवार मौका पाते ही यहां से फरार हो गए, जबकि थार में कई शराब की बोतलें मिली है। इस पूरी घटना में पुलिस का रवैया एक बार फिर से सवाल खड़े करता है। पुलिस ने इस पूरी घटना की जानकारी घंटो तक मीडिया के साथ शेयर नहीं की। दरअसल, ये कोई नई बात नहीं है। अक्सर ही जब रईसजादे ऐसी वारदातों को अंजाम देते हैं तो पुलिस मामले को दबाने की हर मुमकिन कोशिश करती है। कुछ ऐसी ही पुलिसिया नाकामी इस घटना में भी देखने को मिली।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here