पीएम मोदी के रैली स्थल पर उड़ रहे संदिग्ध ड्रोन को एनएसजी जवानों ने मार गिराया

0
346


अहमदाबाद। गुजरात मे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली के दौरान सुरक्षा में सेंध लगने का मामला सामने आया है। पीएम मोदी के रैली स्थल पर उड़ रहे संदिग्ध ड्रोन देखे एनएसजी के जवानों ने मार गिराया। बताया जा रहा है कि इस ड्रोन को बावला में पीएम के रैली स्थल के पास देखा गया था। सूत्रों के मुताबिक मामले की जांच राज्य और केंद्र की एजेंसियों ने शुरू कर दी है। गुजरात पुलिस सूत्रों के मुताबिक ड्रोन में कुछ भी नहीं मिला है। लेकिन पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि कि इसे क्यों उड़ाया गया था। गुरुवार शाम करीब 4:30 बजे हुई उस घटना के बाद एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। हांलाकि पीएम की सुरक्षा में पहले से सतर्क सुरक्षा एजेंसियों ने ड्रोन को देखते ही उसे तुरंत मार गिराया। गौरतलब है कि 5 जनवरी 2022 को पंजाब में एक फ्लाईओवर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काफिले को काफी देर तब रुकना पड़ा था जब कुछ प्रदर्शनकारियों द्वारा कथित रूप से पीएम का रूट अवरुद्ध कर दिया गया था। जिसके बाद उस मामले की उच्च स्तरीय जांच चल रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here