एसटीएफ ने बैंक के तीन अधिकारियों को 31 लाख की धोखाधडी में किया गिरफ्तार

0
566

देहरादून। एसटीएफ व साइबर व्रQाइम पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाते हुए सेन्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया के तीन अधिकारियों को तीस लाख 95 हजार की ठगी के मामले में गिरफ्तार किया।
आज यहां इसकी जानकारी देते हुए एसएसपी एसटीएफ अजय सिंह ने बताया कि अतुल कुमार शर्मा पुत्र स्व० रामस्वरुप शर्मा निवासी हर्रबटपुर थाना विकासनगर देहरादून द्वारा की गई साइबर थाने में शिकायत कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनकी माता के संयुक्त बैंक खाता सेन्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया में बिना उनकी मां की अनुमति के एसएमएस अलर्ट नम्बर बदल कर खाते से 30 लाख 95 हजार रुपये धोखाधड़ी से लिये साइबर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया।
घटना में प्रयुक्त मोबाईल नम्बर, ई—मेल आईडी, ई—वालेट, तथा बैंक खातों व सीसीटीवी फुटेज व भौतिक साक्ष्यो के विश्लेषण करने पर जानकारी की गयी तो ज्ञात हुआ कि सेन्ट्रल बैंक ऑफ इन्डिया के अधिकारी शामिल है। पुलिस टीम द्वारा अथक ं प्रयास से घटना में संलिप्त सेन्ट्रल बैंक ऑफ इन्डिया बैंक प्रबन्धक निश्चल राठौर पुत्र नरेन्द्र पाल सिंह निवासी ग्राम शहबाजपुर पो० जिनौरा थाना जिनौरा जनपद बदाँय को करोल बाग दिल्ली से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ पर यह तथ्य प्रकाश में आये कि उनके सहयोगी सेन्ट्रल बैंक के एएफओ मौहम्मद आजम व सेन्ट्रल बैंक ऑफ इन्डिया के ही सहायक प्रबन्धक कविश डंग के साथ मिलकर लम्बे समय से इनएक्टीव खातों की जानकारी कर उसके एसएमएस अलर्ट नम्बर को बदलकर नेट, मोबाईल बैंकिग के माध्यम पीडित की धनराशि से ऑनलाईन माध्यम से सोना खरीदकर उसको बेचकर लाभ अर्जित कर अपराध कारित करते थे और लाभ से प्राप्त धनराशि को आपस में बाँट लिया करते थे। जिस पर एसटीएफ ने मौहम्मद आजम व कविश डंग को देहरादून से गिफ्तार किय गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here