स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार चलाने वाले पांच गिरफ्तार

0
353


देहरादून। स्पा सेंटर की आड में देह व्यापार का धंधा चलाने वाले पांच लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर दो पीडित महिलाओं को उनके कब्जे से छुडाया। सेंटर से पुलिस ने कई आपत्तिजनक वस्तुएं कब्जे में लेकर सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में अनैतिक व्यापार से संबंधित अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाए जाने हेतु एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट देहरादून को निर्देशित किया गया। क्षेत्राधिकारी नेहरू कॉलोनी अनिल जोशी के नेतृत्व में एएचटीयू देहरादून टीम व पटेलनगर पुलिस व ह्यूमन ट्रैफिकिंग से संबंधित एनजीओ एंपावरिंग पीपल, समर्पण संस्थान, जिला विधिक प्राधिकरण सदस्य, व मैक संस्था के सदस्यो द्वारा संयुत्तQ कार्रवाई करते हुए शाम को सहारनपुर रोड पर स्थित स्पर्श स्पा सेंटर एंड सलून पर आकस्मिक चेकिंग के दौरान अनैतिक व्यापार के अपराध में संलिप्त स्पा सेंटर के संचालको द्वारा पीड़ित महिलाओं से अनैतिक व्यापार कराते हुए व अपराध में सम्मिलित अन्य सदस्यों के साथ गिरफ्तार किया गया व 02 पीड़ित महिलाओं को रेस्क्यू किया। चेकिंग के दौरान स्पा सेंटर से आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई है। पकडे गये लोगों ने अपने नाम दीपक पुत्र अरुण कुमार निवासी मोहित विहार जीएमएस रोड थाना पटेलनगर( संचालक), रंजीता सहगल पत्नी दीपक निवासी मोहित विहार जीएमएस रोड थाना पटेल नगर ( सह संचालक), राहुल पुत्र राजेंद्र निवासी 86 विंग नंबर 3 मिटृीवेरी थाना प्रेम नगर, कामिल पुत्र ईशाक निवासी मोहल्ला मॉडल टाउन खालापार सिविल लाइन मुजफ्फरनगर यूपी हाल केनियम होम नांगल हाइट कैनाल रोड, चरणजीत सिंह पुत्र स्वर्गीय दर्शन सिंह सैनी निवासी अलीगढ़ हाल निवासी कनॉट प्लेस बताये। पुलिस ने सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here