वर्ल्ड कप के मैच से पहले धर्मशाला में दीवार पर लिखे खालिस्तान समर्थक के नारे

0
201


नई दिल्ली। खालिस्तानी आतंकी निज्जर की हत्या और उसके बाद भारत-कनाडा के बढ़ते तनाव के बीच सोमवार को खालिस्तान समर्थकों ने लंदन में भारतीय उच्चायोग के सामने विरोध प्रदर्शन किया। वहीं अब हिमाचल प्रदेश में भी खालिस्तानी के समर्थक सक्रिय हो गए हैं। हिमाचल के धर्मशाला में क्रिकेट वर्ल्ड कप मैच से पहले दीवारों पर खालिस्तान के नारे लिखे मिले। यहां एक सरकारी दफ्तर की दीवार पर बीती रात अज्ञात लोगों ने खालिस्तान जिंदाबाद का नारा लिख दिया। यह घटना ऐसे वक्त सामने आई है, जब तीन बाद धर्मशाला में क्रिकेट विश्व कप मैच शुरू होने वाला है।समाचार एजेंसी एएनआई ने इस घटना वीडियो भी साझा किया है, जिसमें सफेद दीवार पर खालिस्तान समर्थक नारे लिखे हुए देखें जा सकते हैं। जानकारी के मुताबिक कांगड़ा जिले के धर्मशाला में सरकारी कार्यालय के बाहर दीवारों पर ‘खालिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लिखे गए हैं। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए नारे को हटाने के लिए दीवार पर पेंट करा दिया। धर्मशाला पुलिस मामले की जांच कर रही है। हिमाचल प्रदेश डीजीपी मुख्यालय के अनुसार 3 सितंबर की रात को धर्मशाला के जल शक्ति विभाग के सर्कल दफ्तर की दीवार पर ‘खालिस्तान जिंदाबाद’ के स्लोगन लिखा दिए थे। इस संबंध में धर्मशाला पुलिस थाने में केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने भारत विरोधी नारे के साथ सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के लिए जिम्मेदार आरोपियों की पहचान करने के लिए तफ्तीश शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दो संदिग्ध युवकों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here