बोल्डर व मलबा गिरने से साइट इंचार्ज की मौत, दो अन्य घायल

0
296

आल वेदर रोड प्रोजेक्ट कार्य के दौरान हुआ हादसा

उत्तरकाशी। गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर चल रहे ऑल वेदर रोड प्रोजेक्ट के अंतर्गत कटिंग के कार्य के दौरान पहाड़ी से बोल्डर व मलबा गिरने के कारण जहंा एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गयी वहीं दो लोग गम्भीर रूप से घायल हुए है। सूचना मिलने पर पुलिस व एसडीआरएफ टीम ने मौके पर पहुंच कर रेस्क्यू कर मृतक व घायलों को बाहर निकाला और घायलों को अस्पताल पहुंचाया जहां उनका उपचार किया जा रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग धरासू के पास सड़क निर्माण कार्य चल रहा है। जहां पर एक पोकलैंड मशीन द्वारा सड़क के ऊपर रैम बनाकर कटिंग का कार्य किया जा रहा था तथा मशीन द्वारा कटिंग से निकला मलवा डंपर में लोड किया जा रहा था। बताया जा रहा है कि कल रात लगभग 10.30 बजे अचानक पहाड़ी से मलवा व बड़े—बड़े बोल्डर दो पोकलैंड मशीन व एक डंपर के ऊपर गिर गये। मलवा आने से सड़क पर खड़े डंपर चालक व ठेकेदार मलबे में दब गए तथा साइट इंचार्ज के पत्थर लगने के कारण वह सड़क से नीचे खाई में गिर गया। सूचना मिलने पर पुलिस व एसडीआरएफ टीम ने मौके पर पहुंच कर साइड पर मौजूद मजदूरों की सहायता से मलबे में दबे हुए लोगों को निकाला गया और खाई में गिरे व्यक्ति को रेस्क्यू कर सड़क तक लाया गया। जिनको 108 की मदद से सीएचसी चिन्यालीसौड़ लाया गया। सीएचसी चिन्यालीसौड़ में साइड इंचार्ज को चिकित्सकों द्वारा मृत घोषित किया गया तथा 2 अन्य ठेकेदार व डंपर चालक का सीएचसी चिन्यालीसौड़ में उपचार चल रहा है। जबकि मृतक के शव को मोर्चरी में दाखिल किया गया है। मृतक की पहचान सिकंदर पुत्र मेहताब सिंह, उम्र 28 वर्ष, निवासी मुजफ्फरपुर, बिहार। (साइट इंचार्ज) के रूप में की गयी है वहीं घायलों में संजय चौधरी पुत्र शीशपाल, उम्र 44 वर्ष, निवासी नियाजपुर, जिला हापुड, उत्तर—प्रदेश (ठेकेदार) व महेश नेगी पुत्र लक्ष्मीचंद, उम्र 42 वर्ष, निवासी ग्राम झाला, थाना हर्षिल, जिला उत्तरकाशी (डंपर चालक) बताये जा रहे है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here