अयोध्या में रामलला के दर्शन करने पहुंची रामायण की सीता

0
580


अयोध्या। रामानंद सागर की रामायण में सीता का किरदार निभाकर घर-घर फेम हुईं एक्ट्रेस दीपिका चिखलिया ने हाल ही में राम लला के दर्शन के लिए अयोध्या का दौरा किया था। इस दौरान एक्ट्रेस ने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार जताया और कहा कि उन्होंने सत्ता में आने के बाद से सनातनियों के लिए बहुत कुछ किया हैय वह भगवान राम की मूर्ति देखकर दंग रह गईं। दीपिका के लिए रामलला के दर्शन करना इसलिए भी खास था क्योंकि उन्होंने कई साल तक टीवी सीरियल में माता सीता का रोल निभाया है जिसकी वजह से वो ‘रामायण’ से काफी जुड़ी हुई हैं। रामानंद सागर की ‘रामायण’ में माता सीता का रोल निभाने वाली दीपिका चिखलिया को लोग आज भी उनके इसी किरदार के रूप में देखते हैं। ऐसे में जब दीपिका जब अयोध्या पहुंचीं तो उसका वीडियो मिनटों में वायरल हो गया। इस वीडियो में एक्ट्रेस श्रीराम के दर्शन करने के बाद काफी खुश नजर आईं और मीडिया से बातचीत करते हुए अपनी खुशी भी जाहिर की। दीपिका ने कहा, ‘पीएम मोदी के सत्ता में आने के बाद उन्होंने सनातनियों के लिए बहुत कुछ किया है और यह बहुत पहले ही हो जाना चाहिए था, लेकिन अब भी देर आए दुरुस्त आए। हालांकि, वह स्थान जो भगवान का क्षेत्र है और तीर्थ स्थल है, उसे महत्व दिया जाना चाहिए।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here