इमरान सरकार में गृह राज्यमंत्री रहे शेख राशिद गिरफ्तार

0
143


कराची। इमरान खान की सरकार में गृह राज्यमंत्री रहे शेख राशिद को रावलपिंडी में उनके आवास से गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिसवाले सादे कपड़ों में आए थे। इसकी पुष्टि एआरवाई न्यूज ने की है। पुलिस ने शेख राशिद को उनके भतीजे शेख शाकिर और घर में काम करने वाले शेख इमरान के साथ खूफिया जगह ले गई है। गिरफ्तारी के बाद रशीद ने आरोप लगाया था कि 200 पुलिसवालों ने उनके घर उत्पात मचाया। नौकरों के साथ मारपीट की और जबरन मुझे गाड़ी में डाला। शेख रशीद वही शख्स हैं, जिन्होंने सर्जिकल स्ट्राइक के बाद एटम बम की धमकी दी थी। यह भी कहा था कि हम भूखे नंगे रह लेंगे। लेकिन जब तक ये कौम जिंदा है भारत को याद रहना चाहिए न तो बिड़ला मंदिर की घंटी बजेगी और न ही हरी घास उगेगी। शेख राशिद के भतीजे शेख राशिद शफीक ने कहा कि उनके चाचा को पंजाब पुलिस ने रावलपिंडी के बहरिया टाउन फेज-3 से गिरफ्तार किया है। इस समय वे कहां हैं, किसी को कुछ पता नहीं है। शफीक ने अदालतों से अनुरोध किया है कि वह गिरफ्तारी पर ध्यान दें और पता लगाएं कि उनके चाचा को कहां ले जाया गया है। उन्होंने कहा कि हम कानूनी लड़ाई लड़ेंगे। हम हमेशा सिद्धांतों की राजनीति करते रहे हैं।
रिपोर्ट के अनुसार, पूर्व मंत्री और अवामी मुस्लिम लीग के नेता शेख रशीद अहमद को 11 सितंबर को राष्ट्रीय अपराध एजेंसी के 190 मिलियन पाउंड स्कैंडल और अल-कादिर ट्रस्ट मामले में बुलाया गया था। यह समन भ्रष्टाचार विरोधी निगरानी संस्था की तरफ से जारी किया गया था। शेख रशीद 24 मई को एनएबी की सुनवाई में शामिल नहीं हुए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here