जीवन साथी की तलाश पड़ी महंगी, गंवाये 80 लाख रूपये

0
418

देहरादून। रिटायर्ड अधिकारी को जीवन साथी की तलाश महंगी पड गयी और शादी के नाम पर महिला ने उससे 80 लाख रूपये ठग लिये। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पटेलनगर निवासी वृद्ध ने डीआईजी रेंज को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि वह सरकारी सेवा सितम्बर 2021 को सेवानिवृत्त है। उसी दौरान सेवानिवृत होने से कुछ दिन पहले उसने अपने लिए एक लाइफ पार्टनर ढूँढने के लिए सितम्बर 2021 को समाचार पत्र में विवाह के लिए विज्ञापन दिया। महिला ने उससे अपने फोन नंबर से शादी के लिए संपर्क किया और अपने आप को तलाकशुदा बताया तथा अपनी उम्र उस वक्त करीब 43 वर्ष बताई और अपना नाम प्रीति रावत बताया। उसने उसको उम्र की बात की लेकिन उन्होंने कहा दूसरी शादी में ये सब चलता है। उम्र से कोई फर्क नहीं पड़ता। दोनों के द्वारा परिवार/ रिश्तेदारी से संबंधित जानकारी आपस में साझा की गई। उसने उसकों बताया की उसका तलाक हो रखा है और उसकी एक बेटी भी है जो अपनी माँ के पास रहती है और कभी कभार उसके पास भी आती है उसने भी अपनी एक बेटी बताई और कहा कि उसकी शादी हो चुकी है। उन दोनों दिसंबर—2021 में सिटी जंक्शन मॉल आई.एस.बी.टी. देहरादून में मिले उसने अपनी बातो से उस पर प्रभाव बना लिया उसके सेवानिवृत्त होने का उक्त महिला को पता था। उसने बताया था कि वह छोटी—छोटी प्रोपर्टी में निवेश कर उन्हे बेचकर लाभ कमाती है। जिसके बाद उसने समय समय पर उससे निवेश के लिए रूपये मांगे और उसने उसको दे दिये इसी तरह उक्त महिला ने उससे 80 लाख रूपये समय—समय पर लिये। जिसके बाद जब उसने अपने रूपये वापस मांगे तो उसने उसको धमकी दी कि किसी झूठे केस में फंसवा दूंगी। उक्त महिला ने उसको कभी भी अपने घर पर नहीं बुलाया बस यही कहती रहती थी कि वह कैनाल रोड पर रहती है। डीआईजी के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here