गंगापुर। राजस्थान के गंगापुरसिटी जिले में अतिक्रमण हटाने गईं एसडीएम की ग्रामीणों से झड़प हो गई। इस बीच एक महिला ने एसडीएम सुनीता मीणा के बाल पकड़कर खींच दिए। करीब 20 सेकेंड तक महिला एसडीएम के बाल पकड़ी रही। बड़ी मुश्किल से वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने एसडीएम को महिला के चंगुल से छुड़ाया।
मामला जिला गंगापुर सिटी के टोडाभीम का बताया जा रहा है। एसडीएम सुनीता मीणा दलबल के साथ अतिक्रमण हटाने पहुंची थीं। इस दौरान कुछ लोग इसका विरोध करने लगे। ग्रामीणों ने एसडीएम पर बुजुर्ग को धक्का देने का आरोप लगाया है। इसके बाद एक महिला ने एसडीएम पर हमला कर दिया। जिस महिला से एसडीएम की झड़प हुई उसके बेटे तोताराम मीना का कहना है कि धर्मकांटा खातेदारी जमीन पर बना हुआ है। 27 अगस्त को उन्हें तहसीलदार से नोटिस मिला था। उन्होंने अपने वकील के जरिए तहसीलदार के सामने आपनी बात रखी थी। उसका आरोप है कि गुरुवार को बिना नोटिस के धर्मकांटा हटाने के लिए बुलडोजर समेत टीम आ गई। उसने बताया कि एसडीएम ने उसके पिता को धक्का दिया था और मां से लड़ाई को उतारू हो गई थीं।