पौड़ी। सतपुली स्थित पूरवी नयार नदी में एक अज्ञात महिला द्वारा छलांग लगाकर अपनी जान दे दी गयी है। सूचना मिलने पर एसडीआरएफ टीम ने कार्यवाही करते हुए कड़ी मशक्कत के बाद शव को बरामद कर स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया।
जानकारी के अनुसार आज सुबह सतपुली स्थित एसडीआरएफ टीम को सूचना मिली कि एक महिला ने सतपुली पुल से पूरवी न्यार नदी में छंलाग लगा दी गयी है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए एसडीआरएफ टीम ने मौके पर पहुंच कर कड़ी मशक्कत के बाद शव को बरामद कर लिया। मृतक महिला की पहचान नहीं हो पायी है। जिसके प्रयास जारी है।