पूर्व विधायक के घर से म‍िला 5 करोड़ कैश, विदेशी हथियार व 5 किलो सोना

0
137


नई दिल्ली। हरियाणा से बड़ी खबर आ रही है। इनेलो नेता दिलबाग सिंह के घर से खजाना मिला है। ईडी की रेड में करीब 5 किलो सोना, शराब की 100 बोतलें, 5 करोड़ कैश, मेड इन जर्मनी हथियार और उनके जिंदा कारतूस मिले हैं, जिन्हें जब्‍त कर लिया गया है। कार्रवाई कोर्ट के आदेशों पर अवैध खनन मामले में की गई है। हालांकि मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी ) की रेड कल सुबह से ही चल रही है, जिस वजह से प्रदेशभर के खनन कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ था, लेकिन बड़ी कामयाबी यमुनानगर के पूर्व विधायक और इनेलो नेता दिलबाग सिंह के ठिकानों पर रेड में मिली। वहीं ईडी अधिकारी दिलबाग सिंह, उसके परिवार, करीबियों और रिश्तेदारों से पूछताछ भी कर रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार, गुरुवार सुबह चंडीगढ़ से ईडी की टीमें अवैध खनन मामले में एक्शन मोड में आते हुए हरियाणा पहुंची और खनन कारोबारियों के यहां छापामारी की। सबसे पहले यमुनानगर में इनेलो नेता और पूर्व विधायक दिलबाग सिंह के घर छापा मारा गया। इस दौरान मिले कैश और हथियारों को देखकर टीमें चौंक गई। रातभर कैश गिनने का काम चलता रहा। आज सुबह अधिकारियों ने मीडिया को कार्रवाई के बारे में विस्तार से बताया। सूत्रों के मुताबिक, खनन से जुड़े दस्तावेज भी खंगाले जा रहे हैं। 300 जिंदा कारतूस, बंदूकें और राइफलें मिली हैं, जिन्हें जब्त कर लिया गया है। इनेलो नेता की देश-विदेश में चल और अचल संपत्ति से जुड़ा रिकॉर्ड और डॉक्यूमेंट भी कब्जे में लिए गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here