डकैती का खुलासा, 40 लाख के माल सहित चार बदमाश गिरफ्तार

0
148

तीन बदमाश फरार, तमंचे, कारतूस व चाकू बरामद

हरिद्वार। ऑटोमेटिव कम्पनी में पड़ी लाखों की डकैती का खुलासा करते हुए पुलिस ने चार बदमाशों को लूटे गये माल व तमंचा, कारतूस व अन्य हथियारो सहित गिरफ्तार कर लिया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि शनिवार रात 7 अज्ञात बदमाशों द्वारा सिड़कुल स्थित फाईन ऑटोमेटिव कम्पनी में घुसकर 4 गार्डों को मारपीट कर बन्दी बनाया गया तथा हथियारों के दम पर कम्पनी से करीब 40 लाख रुपये के एल्युमिनियम रेडियेटर एवं एल्युमिनियम का अन्य सामान लूटकर भाग गये। मामले में पुलिस ने विवेक कुमार ओर से बदमाशों के खिलाफ सम्बन्धित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी गयी। बदमाशाें की तलाश में जुटी पुलिस टीमों द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद मात्र 12 घंटो के भीतर ही एक सूचना के आधार पर उक्त डकैती में शामिल आसिफ उर्फ पुष्पा पुत्र इस्माइल तथा फरमान पुत्र महबूब निवासी सहारनपुर को तमंचा, कारतूस व चाकू सहित गिरफ्तार कर लिया गया। जिन्होने पूछताछ मेंं उक्त कम्पनी में हुई डकैती में शामिल होने की बात स्वीकार की तथा जिनकी निशानदेही पर पुलिस ने आसिफ के कबाड के गोदाम पर छापेमारी कर डकैती में शामिल गुड्डू पुत्र नवाब व अमजद पुत्र सलीम निवासी सहारनपुर को दबोचते हुए ऑटोमेटिव कम्पनी से लूटा गया सारा सामान बरामद कर लिया है। हांलाकि इस दौरान अंधेरे का फायदा उठाकर तीन आरोपी फरार होने में सफल रहे जिनकी तलाश में छापेमारी की जा रही है।
डकैती की इस वारदात में गिरफ्तार हुए आरोपियों ने बताया कि आसिफ उर्फ पुष्पा व गुलफाम उर्फ फाना मिलकर बन्द पडी कम्पनियो की रैकी की थी जिसके बाद गुलफाम द्वारा अन्य साथियो को इकट्ठा कर आसिफ के गोदाम मे रुकवाया गया तथा घटना करने का समय निश्चित कर धुंध व कोहरे का फायदा उठाकर कम्पनी मे घुसकर गार्डाे को तमंचे व चाकू की नोक पर बन्दी बनाकर डकैती की उक्त वारदात को अंजाम दिया था। फरार बदमाशों के नाम गुलफाम उर्फ फाना पुत्र शमशाद, शोएब पुत्र शाहीन व मोहसिन पुत्र निसार निवासी सहारनपुर बताय जा रहे है। जिनकी तलाश में छापेमारी जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here