मंदिर की रेलिंग हटाने को लेकर मचा बवाल, पुलिस से भिड़े लोग जमकर की नारेबाजी

0
171


नई दिल्ली। दिल्ली के मंडावली में एक मंदिर के आस पास बनी रेलिंग के अतिक्रमण हटाने पहुंचे प्रशासन के दस्ते और स्थानीय लोगों के बीच झड़प हुई। इस दौरान भारी पुलिस बल तैनात किया गया। पूर्वी दिल्ली के मंडावली इलाके में मंदिर के चारों तरफ लगी रेलिंग तोड़ने के लिए पहुंची टीम को कार्यकर्ताओं ने रोक दिया। इस दौरान जमकर हंगामा काटा। इस दौरान पुलिस और स्थानीय लोगों में झड़प भी हो गई। इसके बाद हालात बिगड़ते देख अर्द्धसैनिक बलों को भी मौके पर बुला लिया गया। घटना की जानकारी मिलते ही काफी तादाद में स्थानीय लोग महिलाओं और बुजुर्गों के साथ मंदिर के आसपास जमा हो गए। इसके बाद कुछ हिंदू संगठनों से जुड़े लोग भी मौके पर पहुंचकर हंगामा और नारेबाजी करने इलाके में बढ़ते तनाव को देखते हुए भारी पुलिस बल मौके पर तैनात कर दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक मंडावली में हनुमान मंदिर और शनि मंदिर पर प्रशासन की ओर से बुलडोजर चलाने का विरोध किया जा रहा है। यहां के नागिरकों का कहना है एक समुदाय विशेष के कुछ लोगों की तरफ से शिकायत की गई जिसमें मंदिर को अवैध बताया गया। इसके बाद पीडब्ल्यूडी के जूनियर इंजीनियर ने यहां लोगो से मंदिर की ग्रिल को हटाने को कहा लेकिन लोगों ने ग्रील हटाने से इनकार कर दिया। मंदिर की रेलिंग को तोड़ने पहुंचे एसडीएम अधिकारी और दिल्ली पुलिस की टीम को भाजपा के निगम पार्षदों ने रोक दिया। इसके बाद वहां लोग एकत्र हो गए है प्रदर्शन शुरु कर दिया। वहीं निगम पार्षद रवि नेगी ने कहा कि ये बहुत प्राचीन मंदिर है। इसके रेलिंग को तोड़ना नहीं चाहिए। इस दौरान दिल्ली सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी हुई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here