बारिश, बर्फबारी और ओलावृष्टि का अलर्ट

0
303

धामों में बर्फबारी से यात्रा तैयारियां प्रभावित
किसानों को हो रहा है भारी नुकसान

देहरादून। बीते 3 दिनों से जारी वर्षा बर्फबारी और ओलावृष्टि का सिलसिला अभी थमने का नाम नहीं ले रहा है। मौसम विभाग द्वारा आगामी 24 घंटों में राज्य के ऊंचाई वाले इलाकों में वर्षा और बर्फबारी तथा मैदानी क्षेत्रों में ओलावृष्टि व बारिश के साथ तेज हवाएं चलने का संभावना जताते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
यह उल्लेखनीय है कि बेमौसम बारिश व ओलावृष्टि के कारण जहां किसानों की तैयार खड़ी गेहूं और सरसों तथा आलू की फसल को भारी नुकसान हो रहा है वही बागवानी को भी नुकसान हुआ है। राज्य के 3 हजार मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में आज भी बारिश और बर्फबारी हो रही है। वही राजधानी दून सहित अन्य निचले और मैदानी भागों में बारिश व ओलावृष्टि होने से जनजीवन प्रभावित हो रहा है।
केदारनाथ में अब तक 3 फुट से अधिक बर्फबारी हो चुकी है तथा यह क्रम अभी जारी है। केदार धाम यात्रा की तैयारियां एक बार ठप हो गई है, 25 अप्रैल से शुरू हो रही यात्रा के मद्देनजर यहां रास्तों से बर्फ हटाने का काम किया जा रहा था लेकिन ताजा बर्फबारी के कारण मुश्किलें बढ़ गई हैं। वही बद्रीनाथ में चल रहे मास्टर प्लान के काम भी प्रभावित हुए हैं। ऊंचाई वाले क्षेत्रों में वर्षा व बर्फबारी के कारण तापमान में भारी गिरावट आई है। जिससे सर्दी का प्रकोप बढ़ गया है। उधर नैनीताल से प्राप्त समाचार के अनुसार यहां ऊपरी क्षेत्र में वर्षा के साथ भारी ओलावृष्टि के कारण बर्फ की मोटी चादर बिछ गई है। जिसके कारण जनजीवन प्रभावित हुआ है। मौसम विभाग द्वारा अगले चौबीस घंटों में राज्य में वर्षा व बर्फबारी का क्रम जारी रहने की संभावनाएं जताई गई है तथा तापमान में और अधिक गिरावट आने की चेतावनी दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here